किशनी: किशनी में बनने से पहले ही उखड़ने लगा हाईवे, स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की
कस्बा किशनी में शमशेगंज की पुलिया और कुसमरा के बीच ग्राम डांडी भट्टा से लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास हाइवे जगह जगह से उखड़ने लगा है जिस कारण आवागमन करने बालो को खतरा बना हुआ है,इस हाईवे पर हर रोज फर्रुखाबाद,इटावा,और भिंड ग्वालियर के लिए काफी वाहन निकलते है,लोगों का कहना है की अभी निर्माण पूरी तरह बनकर तयार भी नही हुआ और बनाया हुआ निर्माण.............