दांतारामगढ़: गोरिया में चोरों ने रात में मकान में घुसकर ₹100000 की नगदी और दो मोबाइल फोन की चोरी की
सीकर के रानोली थाना इलाके के गोरिया गांव में जीण माता रोड पर शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर घर में रख दो मोबाइल फोन और ₹100000 की नगदी चोरी कर लेंगे। चोर मखनलाल कुमावत के घर में घूसे। मखनलाल की पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। जब सुबह वह सो कर उठे तब घटना का पता चला। इसके बाद रानोली पुलिस को भी घटना की सूचना दी है।