बेलसंड: मुशहरी में बागमती नदी में डूबने से आंगनबाड़ी सेविका के पोते की मौत
थाना क्षेत्र के देमा पंचायत अंतर्गत मुशहरी बागमती पुरानी धार में ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक दस वर्षीय छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुसहरी गांव दलित कॉलोनी निवासी देवा कुमार के रूप में की हुई है जो 10 वर्ष का था।