आमला तहसील में 9 जनवरी कों 1 बजे करीब आमला के बोडखी नाका हसलपुर की सरकारी पुलिया के पास एक भूमाफिया के द्वारा नाले पर अतिक्रमण करने की शिकायत सामने आई हैं। वही शिकायत के आधार पर आमला सीएमओ नितिन बिंजवे मौके पर पहुचे हैं।संबंधित व्यक्ति कों नाले से अतिक्रमण होने पर समझाइये दिया गया हैं। संबंधित विभाग से जानकारी लेकर अगर सरकारी जगह होंगी तो नोटिस दिया जाएगा।