बाली: बाली उपखंड क्षेत्र के चामुंडेरी में होटल के निकट करंट की चपेट में आकर पशुपालक की हुई मौत, पशुपालकों ने किया धरना
Bali, Pali | Oct 28, 2025 बाली क्षेत्र के चामुंडीरी के निकट स्थित एक होटल की चार दरबारी के पास करंट की चपेट में आकर एक पशुपालक की दर्दनाक मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही यहां बड़ी संख्या में परिजन एवं पशुपालक एकत्रित हो गए । जहां इन्होंने निष्पक्ष जांच एवं मुहावजे की मांग को लेकर पूरे दिन धरना दिया । उपखंड अधिकारी बाली ने पहुंचकर समझाइस की उसके बाद पशुपालक पीएम के लिए तैयार हुए ।