रायसेन: ग्राम पंचायत पंदरभटा के सहायक सचिव पर योजनाओं की राशि हड़पने का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर से जांच की मांग की
Raisen, Raisen | Sep 15, 2025 बेगमगंज जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पंदरभटा में सहायक सचिव पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विस्तृत जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि खेत तालाब योजना के अंतर्गत श्रीराम आ. जवाहर यादव के खेत पर तालाब निर्माण के लिए राशि निकाली गई, लेकिन वास्तविकता में तालाब नहीं बना।