गोसलपुर थाना क्षेत्र के बुढा़गर तालाब के ऊपर मेले का आयोजन चल रहा है। जिसमें वाहन स्टैंड पर गाड़ी निकालने को लेकर वाहन स्टैंड चला रहे अज्ञात आरोपियों ने एक युवक के दोनों पैरों की जांघ पर दनादन चाकुओं से 5, 6 घाव मार कर फरार हो गए। गोसलपुर पुलिस ने वाहन स्टैंड मलिक सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज करते हुए घायल को शा सिविल अस्पताल लेकर पहुंची।