इटावा: भरथना इलाके में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर 3 दिन पूर्व ट्रेन से गिरे युवक की हुई शिनाख्त, वह अमाजमगढ़ का निवासी था
Etawah, Etawah | Nov 28, 2025 इटावा के भरथना इलाके में 3 दिन पहले ट्रेन से गिरकर युवक कि हुई मौत के बाद गुरुवार को तीसरे दिन मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने शव कि शिनाख्त आजमगढ़ निवासी पंकज के रूप में की। बेटे का शव शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया पंकज पंजाब में रहकर सिलाई का करता था काम। काम के लिए निकला था, भरथना क्षेत्र में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।