ढटवाल: सनातन सेवा समिति भालत ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी के लिए दी आर्थिक सहायता
समाजसेवा को समर्पित सनातन सेवा समिति भालत ने एक बार फिर अपने सेवाभाव और मानवीयता का परिचय देते हुए गरीब परिवार की मदद के लिए सराहनीय कदम उठाया है। समिति द्वारा गांव घंगोट, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर के गरीब परिवार से संबंध रखने वाली श्रीमती राजकुमारी की पुत्री के विवाह हेतु ₹11,000 की आर्थिक सहायता चेक के द्वारा प्रदान की गई।