महागामा थाना क्षेत्र के दिखाई गांव में साइबर ठगी के एक मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक साहूपारा थाना क्षेत्र के सनोखर निवासी बताए जा रहे हैं। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पड़ोसी गांव दिग्गी के कुछ युवकों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड होने की शिकायत सामने आई। पीड़ित युवकों ने बताया कि ठगी की रकम स्कैनर के माध्यम से ली जा रही थी।