बैकुंठपुर: कोरिया के चिरमी नदी में अवैध रेत का कारोबार जोरों पर, मीडिया का कैमरा देखते ही रेत डंप कर भागा वाहन चालक
कोरिया जिले में अवैध रेत परिवहन का काम खुलेआम जारी है ग्रामीणों के अनुसार चिरमी नदी से रोजाना बड़ी मात्रा में रेत निकाला जा रहा है और सुबह से देर रात तक वाहनों की रफ्तार से आवाजाह ही बनी हुई है सोमवार दोपहर मीडिया का कैमरा देखते ही रेट तस्कर नदी में रेत को डंप कर खाली वहां लेकर भाग खड़े हुए