नारनौल: महेंद्रगढ़ पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 141 चालकों का किया चालान
पुलिस प्रवक्ता आज सोमवार 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ पुलिस ने यातायात नियमों की पालना कराने के लिए जिले में अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 141 चालकों के चालान काटे।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर लगाम कसना था।