बिसवां तहसील क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शत्रु संपत्ति की करीब 432 बीघा भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह भूमि ग्राम पुरैना में स्थित थी, जिस पर वर्ष 1968 से अवैध रूप से कब्जा चला आ रहा था। प्रशासनिक रिकॉर्ड के अनुसार इस भूमि की अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ट्रैक्टर से खेत में फसल की जुताई कर कब्जा हटाया गया।