उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार मंगलवार को अनगड़ा अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया । अनगड़ा अंचल में नारायण सोसो, जगदीश कुम्हार, रीना कुमारी, सोहराई गंझू, ठाकुरदास महतो, जयप्रकाश साहू एवं दिलमनी देवी के भूमि संबंधी पंजी 2 में सुधार किया गया । ग्राम चिलदाग के चमरू महतो के उत्तराधिकारी हेतु नामांतरण करते हुए शुद