तहसील बगीचा क्षेत्र में कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर कोटपा एक्ट के तहत 5 दुकानों पर हुई कार्रवाई
Sanna, Jashpur | Jul 6, 2025 आज रविवार दोपहर 12 बजे, तहसीलदार बगीचा, नायब तहसीलदार और खाद्य एवं औषधि निरीक्षक जशपुर की संयुक्त टीम ने ग्राम झीकी, रायकेरा और जूरूडांड के स्कूल परिसरों के 100 मीटर के दायरे में संचालित किराना दुकानों की जांच की। इस दौरान दुकानों में खुलेआम तंबाकू उत्पाद बेचे जाते पाए गए, जो कि कोटपा एक्ट 2003—यानी सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम—का स्पष्ट उल्लंघन है।