बिहारीगंज: बिहारीगंज के देवैल में अधेड़ पर धारदार हथियार से हमला, खेत में फेंका, हालत नाज़ुक, पटना में इलाज जारी
देवैल में रविवार रात एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। बेचन मुखिया को पुल के पास गंभीर स्थिति में पाया गया, उनका पैर और शरीर पर गहरे घाव थे। डायल 112 की मदद से उन्हें पहले बिहारीगंज, फिर मधेपुरा होते हुए पटना रेफर किया गया। घटना कैसे हुई, इसका अब तक पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी ने बताया—आवेदन नहीं मिल ।