गदरपुर: दिनेशपुर में पारिवारिक मामले के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
28 वर्षीय युवक ने पारिवारिक मामले से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।वार्ड नंबर 1 दिनेशपुर की घटना है। डेढ़ वर्ष पूर्व मृतक श्यामल मिस्त्री का विवाह खटोला में हुआ था।शादी के बाद से दोनों में अनबन बना रहता था दुर्गा पूजा से पहले पत्नी, पति से लड़ाई झगड़ा कर मायके चली गई। मृतक श्यामल मिस्त्री पत्नी को लेने खटोला ससुराल पहुंचा था।