खुरई: छत्तीसगढ़ी नेता की झूलेलाल पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में सिंधी समाज का प्रदर्शन, परसा चौराहे पर फूंका पुतला
Khurai, Sagar | Nov 5, 2025 छत्तीसगढ़ में नेता अमित बघेल द्वारा संत झूले लाल पर अभद्र टिप्पणी की थी जिससे नाराज खुरई के सिंधी समाज ने बुधवार को दोपहर 3 बजे नगर में जुलुस निकालकर जमकर नारेबाजी की और परसा चौराहे पर अमित बघेल का पुतला फूंका, sdm के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार सुरेश सोनी को सौंपते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है.