विदिशा नगर: गुरुद्वारे के पास खड़ी कार को पत्थर से लिखकर किया खराब, कार चालक ने कोतवाली थाने में की शिकायत
पेढ़ी चौराहे पर रहने वाले शुभम शर्मा ने सोमवार दोपहर को कोतवाली थाने मे लिखित शिकायत की। जिसमें उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे के पास पिछले दिनों उन्होंने कार खड़ी की थी। जिस पर वहां के एक रहवासी ने अपने कर्मचारियों को कहकर कार पर पत्थर से आगे से कार्य यहां मत लगने का मैसेज लिखवा दिया। इस डेंट को मिटाने के लिए ₹25000 का खर्चा शुभम शर्मा ने बताया है।