अरेराज: अरेराज अनुमंडल के विभिन्न थानों में सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों ने अपने शस्त्रों को किया जमा
विधानसभा चुनाव को लेकर अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों में सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारको द्वारा अपने शस्त्रों को थाना में विधिवत जमा किया गया है। क्षेत्र के हरसिद्धि पहाड़पुर एवं मलाही थाने में शस्त्रों को जमा किया गया है। आप तस्वीरों के माध्यम से भी देख पा रहे है। उक्त जानकारी प्रशासन के द्वारा रविवार की रात 8:00 बजे दी गई।