बाढ़: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने विजयादशमी पर प्याऊ की व्यवस्था की, नगर परिषद अध्यक्ष, बाढ़ ने किया उद्घाटन
Barh, Patna | Oct 2, 2025 संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से विजयादशमी के पावन अवसर पर गुरुवार को लगभग 10 बजे बाढ़ रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में जल सेवा यानी प्याऊ की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन फाउंडेशन के पदाधिकारी तथा बाढ़ नगर परिषद के चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गाय माता ने संयुक्त रूप से किया। यह व्यवस्था, जब तक मेला रहेगा, तब तक बहाल रहेगी।