एटा: ऑनघाट में घर पर घी गर्म करते समय विवाहित महिला गंभीर हालत में जली, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत ऑनघाट गांव में यह पूरी घटना हुई जिसके बाद गंभीर हालत में जली विवाहित महिला को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, विवाहित महिला के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि घर पर ही यह पूरी घटना हुई है जिसके बाद आमना फानन में लाया गया