कोईलवर: गिधा में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, बाइक पर लदी 60 लीटर देसी शराब जब्त, कारोबारी मौके से फरार
गिधा थाना क्षेत्र के बक्सर–पटना फोरलेन पर गिधा गांव के समीप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक पर लदी 60 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया है। पुलिस वाहन देखते ही शराब कारोबारी बाइक और शराब छोड़कर फरार हो गया। थाना अध्यक्ष टिंकू कुमार के अनुसार गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। करवाई बुधवार की दोपहर करीब 1:00 बजे की गई। फरार आरोपी की तलाश जारी है।