शिवगंज: शिवगंज के अरठवाडा में क्लब फुट रोग से ग्रसित बच्चे का हुआ सफल इलाज, सफलता की कहानी
शिवगंज की ग्राम पंचायत अरठवाडा में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में अरठवाडा निवासी डिम्पल ने शिविर में उपस्थित होकर अपने पुत्र आकाश पुत्र अमृतलाल के क्लब फुट ट्रीटमेंट के सफल होने हेतु उन्होंने आभार व्यक्त किया। आकाश पुत्र अमृतलाल जन्म से ही क्लब फुट रोग से ग्रसित था प्रसव के दौरान बच्चे के क्लब फुट रोग के साथ जन्म होने पर एएनएम सुमन द्वारा सूचना दी।