उमरेठ और परासिया पुलिस ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में कांबिंग गश्त के दौरान फरार वारंटी पकडे। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों की धरपकड की। साथ ही कबाडियों की चौकिंग भी की। रविवार को चार बजे पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। परासिया पुलिस ने छह वारंटी पकडे । रावनवाडा शिवपुरी चांदामेटा पुलिस ने वारंटी पकडे।