कोंडागांव: राष्ट्रीय वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत वन विभाग ने बंगोली गांव में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ निकाली जागरूकता रैली
वनमंडल केशकाल के वनमंडल अधिकारी श्रीमती दिव्या गौतम के निर्देश पर राष्ट्रीय वन प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत वन विभाग के द्वारा बुधवार को 01 बजे बंगाली गांव के स्कूल में निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता बच्चों को पुरुस्कार का वितरण किया गया। जिसके बाद स्कूली बच्चों के साथ गांव में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों जागरूक किया गया।