टाटगढ़: जवाजा थाना पुलिस ने ₹8 लाख की अवैध शराब की बरामदगी की
Tatgarh, Ajmer | Oct 27, 2024 जवाजा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कारवाई करते हुए टेंपो में से ₹8 लाख की शराब पकड़ी है। जवाजा थानाधिकारी महादेव प्रसाद के अनुसार टेंपो आरजे 29 जीए 9085 जो पंजाब चंडीगढ़ से 80 कार्टून शराब भरकर ले जा रहा था। टेंपो चालक विकास पुत्र बलवीर जाट पुलिस थाना खेरकुंडा जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया । पुलिस टीम के दौरान महादेव प्रसाद, अनिल कुमार रहे।