मंडी: माकपा लोकल कमेटी सचिव महेंद्र राणा ने कहा, भारत का इतिहास वामपंथियों द्वारा लिखे जाने का फैलाया जा रहा है नरेटिव
Mandi, Mandi | Oct 22, 2025 जिला मंडी के अंतर्गत माकपा लोकल कमेटी बालीचौकी के सचिव महेंद्र राणा ने बुधवार को रात करीब 9 बजे जारी अपने एक बयान में कहा कि इतिहास लिखने के लिए गूढ़ अध्यन की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि इतिहास को सिद्ध करना पड़ता है और नरेटिव फैलाने वाले अपनी बातों को कहीं भी सिद्ध कर नहीं कर सकते हैं। वहीं इतिहास में लिखी हर बात को विश्व में विज्ञान ने सिद्ध किया है।