महमूदाबाद: तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन, 34 शिकायतों में से सिर्फ 4 का हुआ निस्तारण, 30 पेंडिंग रह गईं
तहसील महमूदाबाद के सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम महमूदाबाद और सीओ महमूदाबाद ने की। समाधान दिवस में 34 सीखने आए जिसमें से सिर्फ चार का निस्तारण हो पाया सबसे अधिक 24 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थी।