नीमच नगर: खेरमालिया निवासी युवक डोडा चूरा तस्करी करते हर्कियाखाल चौकी पुलिस द्वारा पकड़ा गया, कार भी जब्त
नीमच जिले की हर्कियाखाल चौकी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध क्रेटा कार (RJ 27 CP 5688) को रोका गया। कार की तलाशी में दो प्लास्टिक की बोरियों में 40 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा मिला। इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है।