कोरबा: निगम ने शुरू की डिजिटल डोर नंबर प्लेट योजना, QR स्कैन कर काम होगा आसान
Korba, Korba | Sep 26, 2025 नगर पालिक निगम कोरबा ने डिजिटलीकरण की दिशा में एक नई पहल करते हुए घरों और दुकानों में डिजिटल डोर नंबर प्लेट लगाने की शुरुआत की है। इन प्लेटों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर नागरिक घर बैठे निगम करों की जानकारी व भुगतान कर सकेंगे। साथ ही निगम की विभिन्न सेवाओं से संबंधित शिकायतें दर्ज कराकर उनका त्वरित निराकरण पा सकेंगे। इसके अलावा आपातकालीन सेवाएं भी इस सिस्टम