घरघोड़ा: ग्राम छोटे हरदी में मुनगा तोड़ने के बहाने घर में घुसा, युवती की आबरू पर हाथ फेरा
आपको बता दें घर में अकेली युवती को देखकर युवक द्वारा मुनगा तोडऩे के बहाने से घुस कर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। पीडि़ता द्वारा शोर मचाये जाने पर वह भाग गया। परिजनों के आने पर पारिवारिक सलाह मशवरा के बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।