नवलगढ़: जयपुर हादसे के बाद प्रशासन सक्रिय, नवलगढ़ व झुंझुनूं रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
जयपुर हादसे के बाद नवलगढ़ में बुधवार को प्रशासन सक्रिय नजर आया। थानाधिकारी राधेश्याम सांखला के नेतृत्व में पुलिस व नगरपालिका की संयुक्त टीम ने झुंझुनूं रोड और घुमचक्कर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी की मदद से अतिक्रमण के तहत लगाए गए बोर्ड, टीनशेड, ठेले, गुमटियां और अस्थायी ढांचे हटाए गए।