उदयपुर के सेक्टर-4 क्षेत्र में बीती रात बीएसएनएल की डिप्पी से कॉपर तार चोरी करने एवं ठेलों से सामान चुराने की घटनाओं से व्यापारियों में रोष फैल गया। लगातार हो रही चोरी की वारदातों को लेकर व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चंद घंटों में चोरी करने वाली पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।