कपकोट: जनआंदोलनकारी महेश कपकोटी के धरना प्रदर्शन का असर, लोनिवि ने कपकोट में सड़क के गड्ढे भरने का काम शुरू किया
कल रविवार को एक व्यक्ति महेश कपकोटी द्वारा तिराहे पर बैठकर अपनी मांग रखी महेश कपकोटी ने बताया कि विगत काफी समय से कपकोट कर्मी मोटर मार्ग में काफी गडृढे हैं पर लोनिवि विभाग के बेहद करीब होने के बाद भी विभाग लापरवाह रहा वहीं मौके पर लोनिवि के एक्शन ने भी आश्वासन दिया वहीं एक्शन अमीत कुमार पटेल ने तुरंत ही जेसीबी की मदद से गड्ढे भरने का काम शुरू किया।