बाप: सोलर प्लांट में आगजनी, लूट और फायरींग के प्रकरण में फलोदी पुलिस ने 63वें आरोपी को किया गिरफ्तार
Bap, Jodhpur | Nov 3, 2025 सोलर प्लांट में आगजनी, लुट, फायरींग के प्रकरण में 63वां आरोपी गिरफ्तार श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई ।