कोढ़ा: कोढ़ा के बिलटीकरी की महिला ने जीविका राशि की ठगी को लेकर थाने में आवेदन दिया
Korha, Katihar | Oct 6, 2025 कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया पंचायत के महिला रजिया खातुन बेलटेकरी ढोलब्जा ने जीविका योजना से आये दस हजार रुपये की राशि ठगी करने को लेकर अपने चचेरी पतोहू जहानुर खातुन विरुद्ध स्थानीय थाना में आवेदन दी है। महिला ने अपने आवेदन में जिक्र किया है की हमारे साथ कई बार धोखाधड़ी कर रूपया ठगी कर चुके हैं। थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है