नकुड: गणेशपुर हाइवे पर तेल के केंटर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
बिहारीगढ़ के गणेशपुर के हाइवे तेल के टैंकर में आग लग जाने से वाहनों में सवार राहगीर जहां के तहां रुक गए। टैंकर में लगी आग इतनी जबरदस्त बताई जा रही है कि आस-पास खड़े लोगों की हिम्मत नहीं बन रही कि वह आग पर काबू कैसे करें। उधर आग की लपटे गांव की तरफ रुख कर रही है जिससे आबादी एरिया में दहशत का माहौल है