हमीरपुर: सुमेरपुर कस्बे में अविस्मरणीय युवा शहीद महावीर सिंह को नमन करते हुए वर्णिता ने उनके योगदान को याद किया
देश के प्रति देशभक्तों की भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में एक अविस्मरणीय युवा शहीद महावीर सिंह जयंती पर संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि महावीर सिंह मातृभूमि के प्रति एक समर्पित युवा योद्धा थे। महावीर का जन्म 16 सितंबर 1904 को एटा के शाह