चांदवा: छोटू राजा बने NHAI विभाग के सांसद प्रतिनिधि, लोगों ने दी बधाई
चतरा लोक सभा क्षेत्र के भाजपा सांसद काली चरण सिंह ने लातेहार जिला के लिए NHAI विभाग के लिए युवा भाजपा जिलाध्यक्ष छोटू राजा को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।जानकारी रविवार की शाम करीब सात बजे जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह ने दी है।