महुआडांड़: नेतरहाट: ग्रामीणों ने पर्यटन विभाग को रैती खेती योग्य जमीन देने से किया इनकार
नेतरहाट में पर्यटन विभाग को अपनी रैती खेती योग जमीन देने से ग्रामीणों ने किया इनकार। जिसको लेकर मंगलवार की सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक पुराने पंचायत भवन नेतरहाट के समक्ष नेतरहाट के निवासी रैयत किसानों ने किया बैठक। आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीणों ने एक सामूहिक हस्ताक्षर कर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के नाम एक आवेदन तैयार कर जमीन देने से इनकार किया।