मुरैना जिले के माताबसैया थाना क्षेत्र के जींगनी गांव में खेत जोतने के विवाद में गोली लगने से घायल वृद्ध रघुनाथ यादव की ग्वालियर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस ने हत्या की धाराएँ जोड़ते हुए चौथे आरोपी रामलखन शर्मा को गिरफ्तार कर उसके पास से लाइसेंसी बंदूक जब्त की। तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।