दानपुर थाना क्षेत्र स्थित सलीया वोड गांव में व्यक्ति की दिमागी हालत खराब होने से व्यक्ति ने जहरिली दवा का सेवन कर लिया, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी परिजनों ने बताया कि दलीचंद पुत्र फणीया निवासी सलीया वोड का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।