रायसेन: रायसेन में कानपुर-भोपाल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू, अतिक्रमण बनी सबसे बड़ी बाधा
Raisen, Raisen | Sep 22, 2025 कानपुर-भोपाल इकोनॉमी एक्सप्रेसवे का रायसेन से भोपाल फेस का काम शुरू होते ही अतिक्रमण बड़ी समस्या बन गया है। मुआवजा मिलने के बाद भी कई लोग जमीन खाली नहीं कर रहे, वहीं शासकीय भूमि पर खेती तक हो रही है। विरोध के चलते एनएचएआई व निर्माण एजेंसी को पहले दिन ही खाली हाथ लौटना पड़ा। अब प्रशासन के सामने 2027 तक गडकरी के ड्रीम प्रोजेक्ट को समय पर पूरा कराने की चुनौती।