बांदा: क्योटरा मोहल्ले में सूने घर में चोरी, रिश्तेदार पर घर का सामान चोरी कर ले जाने का आरोप
Banda, Banda | Oct 26, 2025 बांदा शहर के क्योटरा मोहल्ले में एक सूने घर को रिश्ते के ही एक व्यक्ति ने निशाना बनाया और पिछले 6 दिन से लगातार चोरी करते हुए घर के कीमती समान पर हांथ साफ कर दिया। पीड़ित का नाम मोहम्मद आसिफ है रविवार को इसने बताया कि पिछले 6 दिन से मेरी बुआ का बेटा रहीसुद्दीन मेरे घर का दरवाजा तोड़कर चोरी कर रहा है। और घर के बर्तन और कीमती सामान को चुरा ले गया है।