बैतूल नगर: बैतूल के कन्या शिक्षा परिसर में बड़ा प्रशासनिक एक्शन, अधीक्षिका निलंबित, प्रिंसिपल पर भी जांच जारी!
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में छात्रावास व्यवस्थाओं को लेकर बड़ा प्रशासनिक भूचाल मच गया है। कन्या शिक्षा परिसर बैतूल में छात्राओं की लगातार बढ़ती शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार दोपहर छात्राओं के विरोध के बाद SDM जांच टीम मौके पर पहुंची, जहां हालात बेहद खराब पाए गए।जांच में जो सामने आया, उसने प्रशासन को हिला कर रख दिया।