तारापुर: तारापुर पुलिस ने कोचिंग करने आए छात्र की चोरी हुई साइकिल कुछ घंटों में बरामद की, आरोपी गिरफ्तार
तारापुर में कोचिंग करने आए एक छात्र की चोरी हुई साइकिल कुछ ही घंटे में तारापुर पुलिस ने बरामद कर ली. साथी घटना में शामिल आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी छात्र धीरज कुमार बुधवार की सुबह 8:00 बजे अपनी साइकिल थाना के पास खड़ी कर कोचिंग करने गया था. लेकिन लौटने पर उसे अपनी साइकिल गायब मिली.