मानिकपुर: बाल्मीक नगर में ससुराल वालों की जान से मारने की धमकी और मारपीट से परेशान युवक ने पिया विषाक्त पदार्थ, सीएचसी में भर्ती
बाल्मिक नगर में गुरुवार शाम 5 बजे बाल्मीक नगर के रहने वाले युवक, अंतिम सोनकर पुत्र बालकृष्ण सोनकर ने महज इस लिए विषाक्त पदार्थ पी लिया कि, उसके ससुराल वाले उसे पत्नी के कहने पर अक्सर मरते पीटते रहते हैं, और उसे जान से मारने की धमकी भी देते हैं, विषाक्त पदार्थ पीने के बाद युवक के परिजनों ने उसेCHC मानिकपुर में भर्ती कराया,जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई गई है।