भैंसदेही: पुर्णा श्मशान घाट के पास पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
भैंसदेही नगर के समीप पुर्णा श्मशान घाट के समीप पेड़ पर एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका पाया गया फिलहाल मामले की सुचना भैंसदेही पुलिस को लगते ही वे मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार व्यक्ति का नाम बिजजू बताया जा रहा है। मामला संदिग्ध है फिलहाल किन कारणों से व्यक्ति में फासी लगाई यह जांच का विषय है।