केसरिया: डुमरियाघाट थाना अंतर्गत वाहन जांच के दौरान 4 पशु तस्कर 22 भैंस के साथ गिरफ्तार
डुमरियाघाट थाना अंतर्गत वाहन जांच के क्रम में पशु तस्करी के उद्देश्य से 04 पशु तस्कर राशिद,मो० फैयाज, मो०इमरान व आसमहम्मद सभी राज्य-उत्तरप्रदेश को एक कंटेनर में लदे 22 भैंस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस सन्दर्भ में काण्ड दर्ज कर पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी पुलिस के द्वारा मंगलवार दोपहर करीब 03:29 बजे दिया गया।